Almora News:एसडीआरएफ टीम, फायर सर्विस टीम अल्मोड़ा व कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम ने ग्राम मैचोड़ में मलवे में दबे लोगों को किया रेस्क्यू

0
ख़बर शेयर करें -

आज दिनांक 25.11.2025 को दोपहर 02:10 बजे सूचना मिली कि ग्राम मैचोड़ रा.उ.वि.क्षे. पाकुड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मैचोड़ में आवासीय भवन के पीछे रास्ते से लगी दीवार इत्यादि का मरम्मत कार्य किया जा रहा था जिस दौरान अचानक भू-रिसाब होने के कारण 03 व्यक्तियों के दबने की सूचना प्राप्त हुई।
जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एसडीआरएफ टीम, फायर सर्विस टीम अल्मोड़ा व कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। मलवे में दबे 03 लोगों को रेस्क्यू किया गया जिसमें 02 लोग गंभीर रुप से घायल है और 01 व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गयी है। दोनों घायलों को 108 एम्बूलेन्स की सहायता से उपचार हेतु बेस अस्पताल अल्मोड़ा भेज दिया गया है।
🌸घायल व्यक्तियों के नाम-
1-कृष्ण कुमार मेहता उम्र 38 वर्ष पुत्र मोहन सिंह
2-भावना मेहता उम्र 32वर्ष पत्नी कृष्ण कुमार मेहता,

🌸मृतक का नाम-
1-आनंद राम उम्र 40 वर्ष पुत्र मोहन राम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *