Almora News:अल्मोड़ा में 31 जनवरी से राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां हुई तेज
स्टेडियम में 31 जनवरी से राष्ट्रीय खेलों की योगासन प्रतियोगिता होनी है। इसके लिए तैयारियां तेजी से चल रही हैं। एक ओर स्टेडियम को विभिन्न कलाकृतियों से सजाया जा रहा है। वहीं, सड़क किनारे स्थित दीवारों पर भी मंदिरों आदि की कलाकृतियां उकेरी जा रही हैं।
साथ ही इवेंट मैनेजमेंट टीम ने भी जर्मन हैंगरों के लगाने आदि का कार्य शुरू कर दिया है।