Almora News:पुलिस ने आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरुक, यातायात नियमों के पालन हेतु किया प्रेरित

ख़बर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में 34 वां सड़क सुरक्षा माह को सफल बनाने के उद्देश्य से जनपद पुलिस द्वारा लगातार जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।

🔹34 वां सड़क सुरक्षा माह

इस क्रम में दिनांक 20 जनवरी को कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय लोगों व वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए  बताया कि वाहन चलाते समय सभी सुरक्षा मापदंडों व यातायात नियमों का हमेशा पालन करना चाहिए।  यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को गुलाब का फूल देकर भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :श्री जागेश्वर धाम के श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की सेवा और सुरक्षा के लिये तत्पर है अल्मोड़ा पुलिस,सुव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था के लिए चल रही है सटल सेवा

🔹जागरुकता पम्पलेट किए वितरित  

  इस दौरान मोटर वाहन अधिनियम के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान की गयी साथ ही वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन न चलाने, ओवर स्पीड वाहन न चलाने व वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करने, दोपहिया वाहन में हेलमेट पहनने, रैश ड्राइविंग नहीं करने के संबंध में जागरूक किया गया और यातायात नियमों व संकेतों/चिन्हों से सम्बन्धित जागरुकता पम्पलेट वितरित  किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *