Almora News:पुलिस ने आगामी थर्टी फर्स्ट व नववर्ष आगमन के सम्बन्ध में होटल संचालको, व्यापारियों के साथ गोष्ठी कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश
आज शुक्रवार 29 दिसम्बर को थानाध्यक्ष दन्या विजय सिंह नेगी द्वारा आगामी थर्टी फर्स्ट व नववर्ष आगमन के दृष्टिगत दन्या,जागेश्वर,पनुवानौला,आरतोला क्षेत्र के होटल संचालको व व्यापारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।
थाना क्षेत्र में पर्यटको के अधिक आवागमन के दृष्टिगत होटल संचालको व व्यापारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये और उनके द्वारा दिये गये सुझावों पर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया ।
होटल संचालको को कर्मचारियों के सत्यापन के बारे में जानकारी दी गई, सुव्यव्स्थित यातायात व्यवस्था और शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग प्रदान करने की अपील की गई।अराजक तत्वों, हुड़दंगियो पर दन्या पुलिस की कड़ी नजर रहेगी, शांति एवं कानून व्यवस्था को भंग करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।