Almora News:परचून की दुकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
ख़बर शेयर करें -

कल मंगलवार को लमगड़ा निवासी शहरीश चन्द्र भट्ट ने थाना लमगड़ा में तहरीर दी गयी कि ग्राम नाटाडोल में उसकी परचून की दुकान में गांव के ही रहने वाले विजय कुमार उर्फ विक्की आर्या द्वारा दुकान का ताला तोड़कर दुकान से सरसों का तेल, पेन्ट, चाय पत्ती व बीड़ी आदि सामान चोरी की गयी है।

🔹एसएसपी अल्मोड़ा ने दिए निर्देश 

जिस पर थाना लमगड़ा में अभियुक्त विजय कुमार उर्फ विक्की आर्या के विरुद्ध धारा 457/380 भादवि के तहत एफआईआर पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक संजय जोशी  प्रभारी चौकी मोरनौला, थाना लमगड़ा के सुपुर्द की गयी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा मामले का तत्काल संज्ञान लेकर सीओ अल्मोड़ा व थानाध्यक्ष लमगड़ा को अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:राज्य लोक सेवा आयोग से चयनित 55 असिस्टेंट प्रोफेसरों को उच्च शिक्षा विभाग में दी गई प्रथम तैनाती

🔹पुलिस की कार्रवाही 

सीओ अल्मोड़ा  विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष लमगड़ा श्री दिनेश नाथ मंहत द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उप निरीक्षक संजय जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी- पतारसी से नामजद अभियुक्त विजय कुमार उर्फ विक्की आर्या को दिनांक 2 जनवरी को ही  एफआईआर दर्ज होने के 3 घण्टों के अन्दर उसके घर के पास से चोरी किये गये समस्त सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के उपरांत पंजीकृत एफआईआर में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:फरवरी का पहला हफ्ता बीस साल में सबर्स गर्म किया गया रिकॉर्ड, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

🔹गिरफ्तार अभियुक्त

   विजय कुमार उर्फ विक्की आर्या, उम्र- 28 वर्ष पुत्र दीवान राम, निवासी ग्राम नाटाडोल, लमगड़ा, अल्मोड़ा 

🔹पुलिस टीम

1-उ0नि0  संजय जोशी, प्रभारी चौकी मोरनौला थाना लमगड़ा।

2-हे0कानि0  दीवान राम, चौकी मोरनौला, थाना लमगड़ा।

3-कानि0  अर्जुन लाल, चौकी मोरनौला, थाना लमगड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *