Almora News:अल्मोड़ा के चार शिक्षकों का राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड हॉकी टीम की ओर से चयनित शिक्षकों में अल्मोड़ा के दो पुरुष एवं दो महिला शिक्षिक शामिल हैं। यह चारों शिक्षक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।उड़ीसा के भुवेश्वर में होन जा रही अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज हॉकी (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता के लिए 4 शिक्षकों का चयन हुआ है। 

🔹इन शिक्षकों का हुआ चयन 

उड़ीसा के भुवेश्वर में 15 नवंबर से होन जा रही प्रतियोगिता हेतु चयनित शिक्षकों में दीपक वर्मा (सहायक अध्यापक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय एनटीडी अल्मोड़ा), पंकज टम्टा (राइंका खूंट), नंदा भाकुनी (राइंका चौरा हवालबाग) एवं कृतिका जोशी (राइंका जैना अल्मोड़ा) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:आगामी क्रिसमस व थर्टी फर्स्ट के दृष्टिगत फायर स्टेशनों ने कसी कमर रानीखेत में होटलों व होम स्टे का औचक फायर निरीक्षण को पहुंची टीम

🔹चयनित शिक्षकों का संक्षिप्त परिचय 

उल्लेखनीय है कि दीपक वर्मा वर्तमान में पूर्व माध्यमिक विद्यालय एनटीडी में सहायकत अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। श्री वर्मा इससे पहले कई इंडेर हॉकी राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुके हैं।वहीं, अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज खूंट में सेवात पंकज टम्टा वर्तमान में ब्लॉक हवालबाग के खेल समन्वयक हैं।  टम्टा न केवल स्वयं कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुके हैं, ​बल्कि इनके कई शिष्य भी राष्ट्रीय खेलों में शामिल हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:जल्द करें आवेदन! उत्तराखंड की बेटियों के लिए ₹62,000 पाने का सुनहरा अवसर, 20 दिसंबर है लास्ट डेट

🔹इन्होने जताई खुशी 

अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता में चयनित होने पर विधायक मनोज तिवारी, सांसद अजय टम्टा, सीईओ, जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक, खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश जंगपांगी, उप शिक्षा अधिकारी सुरेश आर्या, भूपाल चिलवाल, नवीन वर्मा, गणेश साही, किशन खोलिया, दीपक साही, सुरेश वर्मा, शिवराज बनकोटी, निशा पांडे, राजेंद्र बोरा, आशीष वर्मा, राजेंद्र बिष्ट, शरद साह, जिला शिक्षा अधिकारी अरुण बंग्याल, बीएस मनकोटी आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *