Almora News:बंदरों के आतंक से निजात दिलाने में जुटा वन विभाग,टीम ने 20 उत्पाती बंदरों को पकड़कर रेस्क्यू सेंटर पहुंचाया

0
ख़बर शेयर करें -

जिले में बढ़ रहे बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए वन विभाग ने कमर कस ली है वन विभाग के द्वारा बंदर पकड़ो अभियान चलाया गया है

🔹 मेडिकल जांच के बाद जंगल में छोड़ा जाएगा

नगर समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में वन विभाग ने कटखने बंदरों को पकड़ने का अभियान शुरू कर दिया है। अभियान के तहत कैचिंग एक्सपर्ट टीम ने 20 बंदरों को पकड़कर रेस्क्यू सेंटर भेजा गया।जहां, उनका बध्याकरण कर जंगल में छोड़ दिया जाएगा। गुरुवार को मथुरा से पहुंची तीन सदस्यीय कैचिंग एक्सपर्ट टीम ने कोसी क्षेत्र में अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने करीब 20 कटखने बंदरों को पकड़ा। दरअसल, जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में लंबे समय से कटखने बंदरों का आंतक बना हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:डॉ. आशुतोष पंत के नेतृत्व में ऋषिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय में औषधीय एवं फलदार वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत

🔹पांच सौ बंदरों को पकड़ने का लक्ष्य

इन कटखने बंदरों से निजात दिलाने को लेकर स्थानीय लोग कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं। वन विभाग ने गुरुवार से अल्मोड़ा नगर समेत ग्रामीण इलाकों में बंदर पकड़ने का अभियान शुरू कर दिया है। अल्मोड़ा रैंज के वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम ने बताया कि टीम ने दो दिन के भीतर 20 बंदरों को पकड़कर रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मुख्यालय के अलग-अलग क्षेत्रों में अभियान चलाया जा रहा है। पूरे माह करीब पांच सौ बंदरों को पकड़ने का लक्ष्य रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *