Almora News:डिजिटल अरेस्ट का खौफ: अल्मोड़ा की महिला से 1.20 करोड़ की ठगी, 27 दिनों तक रखा कैद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्मोड़ा की महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 1.20 करोड़ रुपये की ठगी करने का बड़ा मामला सामने आया है। महिला ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊं रुद्रपुर में शिकायत की है। अल्मोड़ा के एक आश्रम से जुड़ी महिला ने प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई। जिसमें बताया कि 11 दिसंबर 2025 को उनके मोबाइल फोन पर अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप कॉल कर कहा कि वह टेलीकाम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया से बात कर रहा है। उसने बताया उनके केनरा बैंक का खाता उनके आधार कार्ड से लिंक है और उस पर पांच हजार से अधिक लोगों ने पैसा ट्रांसफर किया है। उन पांच हजार लोगों ने उनके विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत करवाई है। उन्होंने उस मामले की जांच चलने तक उसे डिजिटल अरेस्ट करने की बात कही तथा जांच के दौरान किसी से भी बात न करने की हिदायत दी। वहीं बात करने पर गिरफ्तारी की धमकी दी। साइबर ठगों ने उन पर दवाब बना जांच चलने तक उनके बैंक खाते में जितना भी पैसा है, उसे उनके आईसीआईसीआई बैंक के सीक्रेट सुपरविजन एकाउंट में ट्रांसफर करने को कहा। घबराहट में महिला ने अपने खाते से एक करोड़ 20 लाख 18 हजार रुपये अपने एचडीएफसी बैंक खाते से साइबर ठगों द्वारा बताए गए संबंधित बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए। पैसा ट्रांसफर करने के बाद उनसे कोई संपर्क न किए जाने पर महिला को ठगी होने का एहसास हुआ।
🌸जांच शुरू
साइबर ठगों ने महिला को 27 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट पर रखा। साइबर क्राइम पुलिस ने अज्ञात साइबर ठग के विरुद्ध सूचना प्रोधौगिकी अधिनियम की धारा 66 डी, भारतीय न्याय संहिता की धारा 3(5), 318(4), 61(2) के तहत प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।
