Almora News:डीएम विनीत तोमर नगर पालिका अल्मोड़ा के होंगे प्रशासक ,वहीं प्रभारी की जिम्मेदारी निभाएंगे एसडीएम
डीएम विनीत तोमर नगर पालिका अल्मोड़ा के प्रशासक होंगे। वहीं प्रभारी की जिम्मेदारी एसडीएम सदर निभाएंगे। इसके अलावा चिनियानौला नगर पालिका, द्वाराहाट व भिकियासैंण नगर पंचायत की जिम्मेदारी एसडीएम के जिम्मे होगी।
🔹शर्मा प्रभारी के तौर पर नगरपालिका के देखेंगे सभी कार्य
जिले की दो नगरपालिका और दो पंचायतों में अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा हो गया है। इसके तहत अल्मोड़ा नगरपालिका के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी और 13 सभासदों ने कार्यभार छोड़ दिया है। प्रक्रिया के तहत शनिवार को जिलाधिकारी विनीत तोमर ने प्रशासक के तौर पर जिम्मेदारी संभाल ली है। उन्होंने बताया कि एसडीएम सदर जयवर्धन शर्मा प्रभारी के तौर पर नगरपालिका के सभी कार्य देखेंगे।
🔹सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया
इसी तरह नगर पालिका चिनियानौला के साथ नगर पंचायत द्वाराहाट और भिकियासैंण में एसडीएम को प्रशासक की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने बताया कि वह स्वयं समय समय पर नगर की समस्याओं का अवलोकन करेंगे। नगर के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। लोगों की समस्याओं को गंभीरता से समाधान करने को सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया है।