Almora News:रामशिला वार्ड में इतिहास रचते हुए निर्दलीय प्रत्याशी नवीन चंद्र आर्य ने पार्षद पद पर शानदार जीत की हासिल

0
ख़बर शेयर करें -

रामशिला वार्ड में इतिहास रचते हुए निर्दलीय प्रत्याशी नवीन चंद्र आर्य (बबलू भाई) ने पार्षद पद पर शानदार जीत हासिल की। उन्हें 115 वोट मिले, और यह विजय न केवल उनकी बल्कि जनता की उस भावना की जीत है, जो अब सादगी, ईमानदारी और सेवा को प्राथमिकता देती है।

इस चुनाव की सबसे बड़ी विशेषता रही इसकी सादगी। न चाय-पानी का वितरण, न मांस-मदिरा का सहारा। नवीन चंद जी ने हर प्रलोभन से दूर रहकर, नैतिकता और सच्चाई के साथ जनता का दिल जीता। यह एक ऐसा चुनाव था, जिसने दिखा दिया कि ईमानदारी और जनसेवा की भावना धन-बल से कहीं अधिक प्रभावशाली है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:अब 12वीं तक के छात्रों को मिलेगी फ्री स्कूल ड्रेस और बैग, पढ़िए पूरी खबर

फड़ एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में नवीन चंद्र आर्य हमेशा सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहे हैं। उन्होंने अपने कार्यों से समाज के हर वर्ग में विश्वास और सम्मान अर्जित किया है। बिना किसी संसाधन या बड़े प्रचार के, उन्होंने अपनी छवि और सेवा भाव के बल पर जनता के बीच अपनी जगह बनाई। उनकी यह जीत इस बात का प्रमाण है कि सच्चा नेतृत्व धन-बल नहीं, बल्कि निष्ठा और कर्मठता से परिभाषित होता है।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें शनिवार 28 जून 2025

नवीन चंद्र जी की यह सफलता न केवल रामशिला वार्ड के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा है। उनकी यह जीत एक संदेश है कि अगर नेतृत्व सच्चा हो, तो जनता उसे सिर आंखों पर बिठाने में कभी पीछे नहीं रहती। यह विजय रामशिला वार्ड के उज्जवल भविष्य और सतत विकास की नई उम्मीद लेकर आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *