Almora News:सीओ अल्मोड़ा ने थाना लमगड़ा का किया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण माघ खिचड़ी के आयोजन के साथ-साथ जन समस्याएं सुनी
सम्मेलन लेकर जवानों को ईमानदारी के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए किया प्रेरित,उत्कृष्ट कार्य के लिए होमगार्ड जवान को किया पुरस्कृत
श्री गोपाल दत्त जोशी, पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा दिनांक 18.01.2026 को थाना लमगड़ा का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। साथ ही विवेचकों का आदेश कक्ष लेकर अवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
• थाना/सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना,कर्मचारी बैरिक एवं भोजनालय आदि का बारीकी से निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं को जांचा परखा गया। इस दौरान थाने में साफ-सफाई सही पाई गयी।
• थाने के समस्त अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण कर सभी प्रविष्टियां चैक की गयी।
• कार्यालय स्टॉफ को अभिलेखों को अध्यावधिक रखने एवं रखरखाव सही रखने हेतु निर्देशित किया गया।
• सीसीटीएनएस कार्यो को चैक करते हुए नियुक्त कार्मिकों से ऑनलाइन जीडी सहित आईआईएफ फार्मों को ससमय से फीड करने तथा सभी पोर्टलों को निरन्तर चैक कर ससमय कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
• लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना पत्रों की जांच, वारंटो की तामीली व निरोधात्मक कार्यवाही आदि की समीक्षा की गई।
• लम्बित विवेचनाओं व शिकायती प्रार्थना पत्रों का शीघ्र निस्तारण करने,वारंटों की शत प्रतिशत तामीली करने तथा थाने के लम्बित मालों व मुकदमाती वाहनों की के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये गये है।
• अभिलेखों को अध्यावधिक रखने तथा कार्य प्रणाली को प्रभावी बनाने हेतु सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।
• सरकारी संपत्ति का सही ढंग से रख रखाव हेतु निर्देशित किया गया।
• थाने में आने वाले आगंतुको/शिकायतकर्ता के साथ शालीनतापूर्वक व्यवहार करते हुए समस्याओं का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
• बीटों में नियुक्त कर्मचारियों को बीट क्षेत्र में निरन्तर भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया गया।
• अवैध मादक पदार्थो की तस्करी,बिक्री व भण्डारण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
• व्यापक सत्यापन अभियान व जनजागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये।
• अच्छे कार्य करने के लिए होमगार्ड जवान शिवराज सिंह को 5 सौ रुपये के नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया है।
👉जनता दरबार-
इस दौरान थाना क्षेत्र के सीएलजी मेंबर, वार्ड मेंबर, व्यापार मंडल, सीनियर सिटीजन, पुलिस पेंशनर व स्थानीय गणमान्य व्यक्ति के साथ माघ खिचड़ी को भोग कर साथ साथ पुलिस से संबंधित समस्याओं के बारे में जानकारी ली, जिस पर स्थानीय नागरिकों ने अपनी समस्याएं और सुझाव पुलिस के समक्ष रखे, समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। तथा सुझावों को अमल में लाने हेतु बताया गया।
इसके अतिरिक्त 36वें सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात नियमों के प्रति सजग करते हुए बिना पुलिस सत्यापन के किराएदार/मजदूर न रखने व साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्ट के बारे में अवगत कराते हुए एवं विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर डायल-112, साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 के संबंध में विस्तृत जानकारियां दी गयी।
निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष श्री प्रमोद पाठक, श्री नरेश कोहली चौकी प्रभारी मोरनौला, श्री धर्मेन्द्र कुमार यादव व थाने के अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
