Almora News:भाजपा नगर अध्यक्ष ने माल रोड में दो पहिया वाहनों की आवाजाही कराई शुरू
अल्मोड़ा की माल रोड में जाखनदेवी के पास सीवर लाईन का कार्य शुरू होने से यहां वाहनों की आवाजाही प्रतिबंध की गई है। बुधवार को यहां दो पहिया वाहनों की आवाजाही शुरू कराई गई।भाजपा नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू ने मौके पर पहुंचकर जल निगम के अधिकारियों के साथ वार्ता कर दो पहियां वाहनों का संचालन न होने से लोगों को हो रही दिक्कत बताई।
🔹लोगों के हितों की अनदेखी नही होगी बर्दाश्त
लोगों की समस्या को देखते हुए यहां से दो पहिया वाहनों की आवाजाही की अनुमति मिली है। अमित ने कहा कि लोगों के हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मालरोड से बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारी और आमजन प्रतिदिन अपने दो पहिया वाहनों से आवागमन करते हैं। ऐसे में उनका रास्ता बंद करना सही नहीं होगा। कहा कि यदि पेयजल निगम ने रानीधारा में सीवर लाईन का कार्य पूरा कर दिया होता तो इस तरह की दिक्कत न आती और इसी सड़क से आवाजाही आसान होती।