Almora News:अल्मोड़ा की प्रसन्ना बिष्ट की बॉलीवुड में एंट्री, सलमान खान की फिल्म ‘फर्रे’ में आई नजर

0
ख़बर शेयर करें -

बॉलीवुड में पहाड़ की बेटियों के धमाल में एक और नाम जुड़ गया है। यह नाम है अल्मोड़ा की प्रसन्ना बिष्ट का। टाइगर खान नाम से प्रसिद्ध अभिनेता सलमान खान की फिल्म फर्रे में प्रसन्ना अरबाज खान की बेटी छवि का किरदार निभा रही हैं।यह फिल्म 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

🔹फिल्म में ड्रामा और थ्रिलर जमकर

अल्मोड़ा में बेस अस्पताल के निकट रहने वाली प्रसन्ना की यह पहली मूवी है। इस फिल्म के लिए उन्होंने चार बार ऑडिशन दिए। एक घंटा 54 मिनट की फिल्म में प्रसन्ना एक अमीर पिता की बेटी और स्कूली छात्रा का रोल प्ले कर रही हैं। उन्होंने बताया कि सलमान खान की फिल्म में चार प्रमुख किरदार हैं सभी की यह डेब्यू फिल्म है। पहला किरदार वह खुद निभा रही हैं। इसके अलावा दिल्ली निवासी जैन शॉ, साहिल मेहता और मुंबई से सलमान खान की भांजी अलीजे अग्निहोत्री फिल्म में नियति का रोल अदा कर रही हैं। फिल्म में ड्रामा और थ्रिलर जमकर है। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत रानीखेत नगर क्षेत्र में लगे फायर हाइड्रेंटों का किया परीक्षण

 

परिवार और स्कूल से पढ़ाई का अत्यधिक तनाव और माता-पिता को खुश करने के लिए स्कूली बच्चे किस तरह चीटिंग का खेल शुरू करते हैं यह फिल्म में दिखाया गया है। फिल्म में बड़े स्तर पर प्रवेश और परीक्षाओं में चीटिंग के रैकेट को दिखाया गया है।

🔹कैंडी वेब सिरीज में मिला था पहला ब्रेक

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:नशे के खिलाफ स्कूलों से बड़ा अभियान होगा शुरू,उत्तराखंड के स्कूलों में हर छात्र का होगा एंटी ड्रग मेडिकल टेस्ट

प्रसन्ना को 2021 में वेब सिरीज पर काम करने का मौका मिला। कैंडी नाम की वेब सिरीज में वह अभिनेता रोनित रॉय और त्रचा चड्ढा के साथ स्कूली छात्रा रितिका के रूप में नजर आईं। इसकी शूटिंग नैनीताल में हुई थी।

🔹2021 से मुंबई में रह रही हैं प्रसन्ना

आर्मी स्कूल अल्मोड़ा से इंटर करने के बाद प्रसन्ना ने एशियन स्कूल ऑफ मीडिया स्टडीज नोएडा से सिनेमा में स्नातक किया। उसके बाद 2021 में मुंबई शिफ्ट हो गईं। प्रसन्ना के पिता जीएस बिष्ट की 2016 में मृत्यु हो गई थी। वह केएमवीएन में कार्यरत थे। उनकी माता गायत्री सरकारी स्कूल में अध्यापिका हैं जबकि भाई मयंक बिष्ट दिल्ली में जॉब करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *