Almora News:अल्मोड़ा रेडक्रोस सोसायटी आज कच्चे घरों की सुरक्षा के लिये कम्बल त्रिपाल व किचन सैट का किया वितरण
अल्मोड़ा रेडक्रोस सोसायटी के तत्वाधान मे आज दुगालखोला में कच्चे घरों की सुरक्षा के लिये कम्बल त्रिपाल व किचन सैट, वितरित किये गये।
यह कार्यक्रम अल्मोड़ा दिला रेडक्रोस सोसायटी ने आयोजित किया इसकी अध्यक्षता ,भगवती गुर्ररानी तथा , संन्जू दुर्गापाल ने किया ।
कार्यक्रम में रेडक्रोस सोसायटी के चेयरमैन मनोज सनवाल तथा रेडक्रोस स्वास्थ समिति के अध्यक्ष डा जे सी दुर्गापाल ,महिला कल्याण संस्था रीता दुर्गापाल तथा संन्जू दुर्गापाल के संयुक्त संयोजन में हुवा , कार्यक्रम मे रेडक्रोस के कोषाध्यक्ष आशिस वर्मा , दिवान सिंह, चन्द्रमणी भट्ट , हरीश कनवाल के अलावा भगवान दुर्गापाल , घनश्याम गुर्ररानी , कमलेश तिवारी , नितिन गुर्रानी शंकर भट्ट आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर कुन्दन राम , रमेश वाल्मीकि , चारू जोशी , उषा गोस्वामी , लीला देवी , हरीश राम , सुनील टम्टा , मयंक टम्टा ,तारा चन्द के अलावा पर्यावरण मित्र अनिता, सुशीला, बीना सुधा को भी सम्मानित किया गया ।