Almora News:अल्मोड़ा के भैंसवाडा में होगा एक करोड़ पचास लाख की धनराशि से गौशाला का निर्माण,पूर्व विधायक शर्मा, मेयर एवं पार्षद मोनू ने किया जगह का स्थलीय निरीक्षण
अल्मोड़ा-अल्मोड़ा में लंबे समय से गौशाला ना होने के कारण गौ वंशीय पशु सड़क पर विचरन कर रहे थे जिससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।जिसको देखते हुए नगर निगम मेयर अजय वर्मा पूर्व विधायक कैलाश शर्मा एवं पार्षद अमित साह मोनू लंबे समय से अल्मोड़ा में गौ शाला निर्माण के लिए प्रयासरत थे। मामले की गंभीरता को समझते हुए मुख्यमंत्री एवं प्रदेश सरकार ने तत्काल अल्मोड़ा जिले में 9 गौशालाओं की स्वीकृति दी और धनराशि अवमुक्त की।जिसमे 5 नई गोशाला एवं 4 का विस्तारीकरण होगा इसी के तहत अल्मोड़ा के भैंसवाड़ा में एक करोड़ छीयालीश लाख की लागत से गौशाला का निर्माण होना है। जिसको लेकर नगर निगम मेयर अजय वर्मा पूर्व विधायक कैलाश शर्मा एवं पार्षद अमित साह मोनू ने भैंसवाडा का स्थलीय निरीक्षण किया।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का यह कदम आम जनता एवं गोवंश को राहत देने वाला है।अल्मोड़ा के संदर्भ में यह एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि लगातार सड़कों पर घूम रहे गौ वंशीय पशुओं से आम जनता को खतरा बना हुआ था तथा गोवंश पशु भी परेशान था। नगर निगम मेयर अजय वर्मा ने कहा कि अव्यवस्थाओं को स्थाई तौर पर दुरुस्त किया जाए ये उनकी प्राथमिकता में है।पार्षद अमित साह मोनू ने कहा कि गौ शाला निर्माण की जो स्वीकृति मिली है इसके लिए वे मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी का भी आभार व्यक्त करते हैं। स्थलीय निरीक्षण में नगर निगम मेयर अजय वर्मा पूर्व विधायक कैलाश शर्मा पार्षद अमित साह मोनू पार्षद अभिषेक जोशी मनोज पाठक एवं कृष्ण बहादुर सिंह भी मौजूद रहे।