Almora News :युवा शटलर लक्ष्य ने फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट में झटका कांस्य पदक

0
ख़बर शेयर करें -

फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट में युवा शटलर लक्ष्य ने शानदार प्रदर्शन किया है। टूर्नामेंट में लक्ष्य ने कांस्य पदक झटका है। इस उपलब्धि पर गृह जनपद अल्मोड़ा के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।

💠उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि पेरिस में पांच से 10 मार्च तक एचएसबीसीबीडब्ल्यूएफ सुपर 750 फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट हुआ। पहले मुकाबले में लक्ष्य ने जापान के केंटा सुनेयामा को 15-21, 21-15, 21-3 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। प्री- क्वार्टर फाइनल में चीन के ली श्री फेंग को 16-21, 21-15, 21-13 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। लेकिन सेमीफाइनल में उन्हें विश्व बैडमिंटन चैंपियन थाईलैंड के कुनालवत टिविदरशन से 20-22,21-13,21-11 से हार का सामना करते हुए कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand :शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य के पदों पर 29 सितंबर को होने वाली भर्ती हो सकती है स्थगित,जानिये वजह

उनकी उपलब्धि पर जिला क्रीड़ा अधिकारी अरूण बग्याल, राम अवतार, प्रशांत जोशी, गोकुल सिंह मेहता, राकेश जायसवाल, डा. संतोष बिष्ट, नंदन रावत, संजय नज्जौन, अमरनाथ सिंह, सुरेश कर्नाटक, जगमोहन सिंह फर्त्याल, विजय प्रताप आदि ने खुशी जताई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *