Almora News:एसएसजे यूनिवर्सिटी में योग विभाग के डॉ नवीन भट्ट को योग शिक्षा उन्नयन अवॉर्ड से किया गया सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

राजकीय महाविद्यालय मालधन चौड़ के प्राचार्य ,प्राध्यापकों व छात्र-छात्राओं द्वारा योग के प्रचार-प्रसार के लिए सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष व चम्पावत परिसर के नोडल अधिकारी डॉ नवीन भट्ट को योग शिक्षा उन्नयन सम्मान से सम्मानित किया गया।

🔹योग विभाग की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

राजकीय महाविद्यालय मालधन चौड़ द्वारा डॉ भट्ट को जन-जन तक योग पहुँचाने व योग शिविरों,कार्यशालाओंसेमिनार के माध्यम से विशेष प्रयास करते हुए समाज व राष्ट्र के प्रति  जागरूकता लायी जा रही है जिससे  समाज लाभान्वित हो रहा है।निशुल्क योग शिविरों का आयोजन  समाज हित मे करते हुए हजारों लोगों को योग से जोड़ने  का प्रयास किया जा रहा है।राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य ,प्राध्यापकों व छात्र-छात्राओं द्वारा डॉ भट्ट को इसके लिये योग शिक्षा उन्नयन सम्मान से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर सम्मानित करते हुए प्राचार्य प्रो सुशीला सूद ने कहा कि डॉ भट्ट द्वारा राजकीय महाविद्यालयों में योग विभाग की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें रविवार 17 नवंबर 2024

🔹योग शिक्षा उन्नयन सम्मान से सम्मानित 

मालधन चौड़ महाविद्यालय के योग विभाग की स्थापना भी इसी कड़ी में हुई है।महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रभारी प्राचार्य प्रो गिरीश पन्त ने कहा कि डॉ भट्ट ने योग के द्वारा समाज के उन्नयन में अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया है।जिसके लिये उन्होंने कड़ी मेहनत भी की है।जिसके कारण योग आज जन-जन में लोकप्रिय हो रहा है।इस अवसर पर अखिल भारतीय योग संघ के अध्यक्ष डॉ मनोज रावत ने डॉ भट्ट के योगदान को अविस्मरणीय बताया।सम्मान समारोह में डॉ नवीन भट्ट को सामूहिक रूप से प्राचार्य ,प्राध्यापकों व छात्र-छात्राओं द्वारा योग शिक्षा उन्नयन सम्मान से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर विभागों के अधिकारियों ने किया रानीधारा सड़क का संयुक्त निरीक्षण, स्थानीय सभासद एवं भाजपा पदाधिकारी भी रहे मौजूद

🔹यह लोग रहे मौजूद 

इस अवसर पर प्राचार्य प्रो सुशीला सूद,प्रभारी प्राचार्य प्रो गिरीश पन्त,डॉ प्रदीप ,डॉ आनन्द ,डॉ मनोज रावत ,डॉ मुरलीधर कापड़ी ,अभिनव कुमार,सुमन रावत,सुस्मिता,रीना रानी,रजनी बहुखंडी,दिवाकर प्रभाकर,दीप्ति ध्यानी,विनीता पांडेय,अर्चना,कल्पना,दीपक प्रभु,चंद्रशेखर खर्कवाल ,सुमन,चांदनी सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।