Almora News :जिले में एक माह तक विभिन्न जगहों पर लगाए जाएगें योग शिविर

एसएसजे विवि में योग शिविरों के आयोजन को लेकर सोमवार को बैठक हुई। वक्ताओं ने एक माह तक विभिन्न जगहों पर योग शिविर लगाए जाने की बात कही। समिति बनाकर सभी को दायित्व सौंपे गए।सोमवार को योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष और नमामि गंगे अभियान के नोडल अधिकारी डॉ नवीन भट्ट की अध्यक्षता में बैठक हुई।
वक्ताओं ने कहा कि एसएसजे विवि के योग विज्ञान विभाग और राज्य परियोजना प्रबंध ग्रुप नमामि गंगे उत्तराखंड की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर 21 मई से 21 जून तक ‘आओ हम सब योग करें अभियान चलाया जाएगा। विवि के कुलपति प्रो. सतपाल बिष्ट के संरक्षण में अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चम्पावत, बागेश्वर समेत राज्य और देश के विभिन्न स्थानों पर निशुल्क योग शिविर लगाए जाएंगे। देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों के प्रशिक्षु भी इस अभियान से जुड़ेंगे। यहां लल्लन कुमार, गिरीश अधिकारी, रजनीश कुमार जोशी, हेमलता अवस्थी, दीपा भट्ट, तारा जोशी, गरिमा, दीपा जोशी, सरोज, सगीता जेठी, हिमानी पांडे, श्वेता पंत, पूजा सैनी, किरन जोशी, कनिष्का भंडारी, कविता खनी, सोनी, बबीता, सौरभ लटवाल, सतीश, विवेक बिष्ट, कुनाल बिष्ट, कमल बिष्ट, सूरज बिष्ट, ललित खोलिया, रोहित, हर्षिता नेगी, कोमल काण्डपाल, अदिति जोशी, सौरभ खपा, करन, योगेश ,नेहा आर्या, रेनू बिष्ट आदि रहीं.