Almora News :विकास भवन अल्मोड़ा में आयोजित हुई बाल तस्करी से आजादी 2.0 अभियान के क्रम में रोकथाम और मुकाबला नामक कार्यशाला
मा0राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग भारत सरकार द्वारा बाल “बाल तस्करी से आजादी 2.0 अभियान” के दृष्टिगत आज दिनांक 21.06.2024 को विकास भवन अल्मोड़ा सभागार में बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती रेखा रौतेला की अध्यक्षता में बाल तस्करी की रोकथाम और मुकाबला नामक कार्यशाला का आयोजन किया गया। बाल तस्करी से आजादी 2.0 कार्यशाला में उपस्थित अन्य विभागों के साथ समनव्य एवं मानव तस्करी से संबंधित कार्यशाला में पुलिस की भूमिका के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही अन्य विभागों से सहयोग हेतु सुझाव आदान-प्रदान किया गये।
कार्यशाला में प्रभारी निरीक्षक श्री जगदीश चन्द्र देउपा कोतवाली अल्मोड़ा, थानाध्यक्ष महिला थाना/प्रभारी एएचटीयू उ0नि0 सुश्री नीमा आर्या, प्रभारी ऑपरेशन स्माईल टीम अपर उ0नि0 श्री राजेन्द्र प्रसाद व हे0कानि0 श्री अनिल कुमार, कानि0 श्री सुरेश गिरी सहित जनपद के समस्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर अल्मोड़ा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा, मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा, जिला समाज कल्याण विभाग अल्मोड़ा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अल्मोड़ा, श्रम आयुक्त अल्मोड़ा, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी अल्मोड़ा व बाल कल्याण समिति अल्मोड़ा के अध्यक्षो द्वारा प्रतिभाग किया.