Almora News:सीवर लाईन का कार्य करने वाले मजदूरों के साथ अज्ञात लोगो ने की मारपीट,आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
यहां जाखन देवी में सीवर लाइन बिछाने का काम कर रहे ठेकेदार से अज्ञात व्यक्ति ने मारपीट कर दी, इससे संबंधित ठेकेदार ने काम रोक दिया था । कार्यदायी संस्था की तरफ से पुलिस में तहरीर देकर आरोपी का पता लगाने और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
🔹जाने मामला
जाखन देवी में सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा है। शुक्रवार को अचानक ठेकेदार ने काम रोक दिया। कारणों का पता लगाने मौके पर पहुंचे पूर्व सभासद अमित साह ने ठेकेदार से वार्ता की तो उसने अपने साथ अज्ञात व्यक्ति ने मारपीट करने का हवाला दिया। उनकी सूचना पर कार्यदायी संस्था जल निगम के जेई दीपक जोशी मौके पर पहुंचे।
🔹आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
ठेकेदार ने बताया कि उसके साथ हुई मारपीट के बाद मजदूरों ने आक्रोशित होकर काम बंद कर दिया है। सभी ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन देकर काम शुरू कराया। वहीं जल निगम के जेई दीपक जोशी ने मामले की तहरीर पुलिस में दी है। कोतवाल अरुण कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द आरोपी का पता लगाकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।