Almora News:जल जीवन मिशन की पाइप लाइनों में विभाग की नाकामी से नहीं आ रहा पानी,जनता परेशान, अधिकारियों ने नहीं सुधारी कार्यशैली तो विभाग के खिलाफ छेड़ दूंगा आन्दोलन -बिट्टू कर्नाटक

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा-आज प्रैस को जारी एक बयान में उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि अरबों रूपया खर्च करके सरकार के द्वारा उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के तहत जो पेयजल लाइन डाली गयी थी वे मात्र लाईन पड़ने तक ही सीमित रह गयी।

आज वर्षों बाद भी लोगों के घरों में लगे नलों की टोंटियां सूखी पड़ी हैं तथा ग्रामीण क्षेत्र की जनता पेयजल को तरस रही है।उन्होंने कहा कि हर घर जल हर घर नल योजना भ्रष्ट एवं लापरवाह अधिकारियों के कारण अब केवल हर घर नल योजना बन कर रह गयी है क्योंकि जल तो इस योजना के अन्तर्गत लगे नलों में आ नहीं रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने जागेश्वर में की बैठक, समुचित व्यवस्थाओं हेतु दिए दिशा-निर्देश

उन्होंने कहा कि अरबों रूपये खर्च होने के बाद भी आज भैसियाछाना, हवालबाग एवं लमगड़ा की जनता पेयजल के लिए तरस रही है।हर घर जल हर घर नल योजना लगने के बाद विभागीय अधिकारियों और सरकार ने इन योजनाओं के धरातल पर कार्य करने की सुध तक नहीं ली जो सोचनीय विषय है। उन्होंने कहा कि लम्बा समय विभाग और विभागीय अधिकारियों को दे दिया गया है। लेकिन ऐसा लगता है कि सम्बन्धित विभाग अरबों रूपये की हर घर जल हर घर नल योजना में केवल लोहे के पाईप डालकर अपनी इतिश्री कर चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें मंगलवार 8 जुलाई 2025

श्री कर्नाटक ने कहा कि विभाग ने यदि अति शीघ्र इन योजनाओं का धरातलीय निरीक्षण कर अल्मोड़ा के भैसियाछाना, हवालबाग एवं लमगड़ा विकासखंडों में प्रत्येक घर में लगे नलों में जल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित नहीं करता है तो वे विभाग के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन को बाध्य होंगे और विभाग में बैठे लापरवाह अधिकारियों की करनी को जनता के बीच में लाने का कार्य करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *