Almora News:विधायक के समर्थन में गांव वालो ने जलाया निदेशक का पुतला

ख़बर शेयर करें -

द्वाराहाट के विधायक मदन बिष्ट के समर्थन में कांग्रेस ने विकासखंड के सराईखेत में इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक का पुतला जलाकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि कॉलेज में चल रहे घपले को रोकने और कर्मचारियों की परेशानी सुलझाने विधायक बिष्ट निदेशक से मिलने गए तो भाजपा के इशारे पर निदेशक ने उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा।

🔹कार्रवाई होने तक कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक अध्यक्ष सुंदर सिंह नेगी के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को निदेशक का पुतला जलाया। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट निदेशक को बचाने के लिए भाजपा उनकी छवि को धूमिल कर रही है, जिसका विरोध किया जाएगा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि निदेशक के खिलाफ कार्रवाई होने तक कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। वहां कुंवर सिंह कठैत, मोहन राम, कुलदीप सिंह, सुरेंद्र सिंह, प्रकाश नेगी, माधो सिंह आदि रहे। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:SSP अल्मोड़ा द्वारा राज्य सिविल/अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रखा गया है परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस का कड़ा पहरा परीक्षार्थियों की सघन चेकिंग की गई

🔹राष्ट्रीय दल के नेता संवेदनशील नहीं 

पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी ने इंजीनियरिंग कॉलेज में निदेशक के साथ अभद्रता करने पर विधायक मदन बिष्ट की निंदा की है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय दल के नेता संवेदनशील नहीं हैं। पहले भाजपा विधायक और अब कांग्रेस विधायक के कृत्यों से पूरे क्षेत्र को शर्मसार होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि यदि प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ तो विधायक इस बात को विधानसभा में उठा सकते थे। उनका यह कारनामा इंजीनियरिंग कॉलेज को गर्त में ले जाने की साजिश है। उन्होंने सरकार से विधायक के खिलाफ कार्रवाई कर संस्थान के विकास की मांग की है।