Almora News:उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संगठन ने गांधी पार्क में धरना देकर राज्य आंदोलनकारियों को 20 हजार रूपये पैंशन देने की करी मांग

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा 17 फरवरी आज यहां गांधी पार्क अल्मोड़ा में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संगठन ने धरना देकर राज्य आंदोलनकारियों को 20 हजार रूपये पैंशन देने की मांग की, राज्य आंदोलनकारियों ने चिन्हीकरण से बचिंत राज्य आंदोलनकारियों का चिन्हीकरण करने तथा आश्रितों को शीघ्र पैंशन देने की भी मांग की,इस अवसर पर हुई सभा में वक्ताओं ने राज्य आंदोलनकारियों को मिले क्षैतिज आरक्षण प्रमाण के प्रमाण पत्र बनाने में जिला प्रशासन द्वारा अनावश्यक बिलंब किये जाने पर गहरा रोष व्यक्त किया तथा शीघ्र प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की, राज्य आंदोलनकारियों ने जीवित प्रमाण पत्र हेतु भी स्पष्ट निर्देश राजस्व उपनिरीक्षक को जारी करने की मांग की । राज्य आंदोलनकारियों ने उत्तराखंड सरकार पर राज्य आंदोलनकारियों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए लंबित मांगों पर कार्यवाही न होने स्थिति में पंद्रहवें दिन पुनः धरना देने के उपरान्त अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी। आज धरने में ब्रह्मानन्द डालाकोटी,,दौलत सिंह बगड्वाल,मोहन सिंह,हेम जोशी, गोपाल ब़नौला , शिवराज बनौला लक्ष्मण सिंह,,तारा तिवारी,बसंत जोशी ,पूरन सिंह, दिनेश शर्मा, कृष्ण चन्द्र,पान सिंह, शंकर दत्त,कुंदन सिंह,तारा भट्ट,बिसंभर दत्त, महेश पांडे, कैलाश राम, देवनाथ गोस्वामी सहित भारी संख्या में राज्य आंदोलनकारी धरने में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *