Almora News:उपवा अल्मोड़ा ने पुलिस लाईन की घरैया लाईन में स्वच्छ एवं आकर्षक घर प्रतियोगिता का किया आयोजन,विजेताओं को किया जायेगा पुरुस्कृत

उत्तराखंड पुलिस विवेस वेलफेयर एसोसिएशन (UPWWA) के तहत रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में उपवा नोडल अल्मोड़ा महिला उप निरीक्षक मीना आर्या, थानाध्यक्ष महिला थाना के नेतृत्व में पुलिस परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व स्वरोजगार से जोड़ने के लिए लगातार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है तथा अच्छा प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को पुरुस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया जाता है।
🔹कमेटी का गठन किया गया
अध्यक्ष उपवा उत्तराखंड के निर्देशानुसार रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पुलिस लाईन अल्मोड़ा के आवासीय परिसर (घरैया लाईन) में स्वच्छ एवं आकर्षक घर प्रतियोगिता के चयन हेतु सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया।
🔹फूलवारियों का भी निरीक्षण किया गया
गठित कमेटी द्वारा आज दिनांक 17 अक्टूबर को पुलिस लाइन अल्मोड़ा के आवासीय परिसर (घरैया लाईन) का निरीक्षण कर घरों की साफ-सफाई, साज-सज्जा तथा परिसर के चारो ओर बागवानी व फूलवारियों का भी निरीक्षण किया गया।
🔹विजेताओं के नाम
प्रतियोगिता में पुलिस लाईन अल्मोड़ा के आवासीय घरों की साज सज्जा व साफ- सफाई में उत्कृष्ट पाये जाने पर पुरुस्कृत किये जाने हेतु निम्न कर्मचारी गणों के आवासों को चयनित किया गया।
1-गंगा अधिकारी पत्नी श्री जगदीश अधिकारी (अनुचर)- प्रथम स्थान
2-सरिता कोहली पत्नी हेड कांस्टेबल श्री सतीश कुमार- द्वितीय स्थान
3- रेखा मेहता पत्नी कांस्टेबल जगदीश मेहता- तृतीय स्थान