Almora News:केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा ने क्वारब का किया निरीक्षण,क्वारब में आई दरारों की उच्च स्तरीय कमेटी करेगी जांच
केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा ने क्वारब का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को कहा कि कार्य में खराब गुणवत्ता को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्वारब में आई दरारों की उच्च स्तरीय कमेटी जांच करेगी।
मंगलवार देर रात दिल्ली से अल्मोड़ा आते वक्त केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा ने अधिकारियों के साथ क्वारब का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि क्वारब में चल रहे सुरक्षात्मक दीवारों में बड़ी- बड़ी दरारें आई हैं। उन्होंने निर्माण कार्य की जांच उच्च स्तरीय तकनीकी समिति से कराकर रिपोर्ट भारत सरकार को शीघ्र भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने जांच बाद जो भी निर्णय हो उसे पारदर्शिता के साथ सार्वजनिक करने के भी निर्देश दिए। बुधवार को भी उन्होंने क्वारब का निरीक्षण कर कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों और कार्यदायी संस्था से जल्द से जल्द कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।
