Almora News :उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन में विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

0
ख़बर शेयर करें -

माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन एवं माननीय अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्री श्रीकांत पाण्डेय जी के मार्गदर्शन में सुश्री शचि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा द्वारा दिनांक- 21/08/2024 को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर में जिला पंचायत परिसर श्रम विभाग में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. 

व उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को व अन्य नागरिकों को नालसा(वरिष्ठ नागरिकों के लिए कानूनी सेवाएं) योजना, 2016, वरिष्ठ नागरिकों के माता-पिता के भरण-पोषण और कल्याण अधिनियम 2007, कल्याणकारी योजनाओं,साइबर अपराध, साइबर बुलिंग, साइबर स्टोकिंग आदि की जानकारी दी गई व वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करने हेतु प्रेरित किया गया व आगामी 14 सितम्बर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की भी जानकारी दी गई एवं पम्फ़लेट व सरल कानूनी ज्ञानमाला पुस्तकों का वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:थानाध्यक्ष धौलछीना ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के दृष्टिगत ग्राम प्रहरियों की मीटिंग लेकर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

शिविर में श्रीमती आशा पुरोहित सहायक श्रमायुक्त,राबिया परवीन श्रम प्रवर्तन अधिकारी व पैरा लीगल वालिंटियर गोविन्दी बिष्ट व भावना आर्या उपस्थित रहीं।तत्पश्चात जिला कारागार में भी जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *