Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालो पर हो रही है कड़ी कार्यवाहीशराब के नशे में वैगनार दौड़ा रहा चालक आया प्रभारी इंटरसेप्टर अल्मोड़ा की सतर्क चेकिंग की चपेट में, हुआ गिरफ्तार बैगनार सीज

क्षमता के अधिक सवारी बैठाने पर चालक के विरुद्ध कोर्ट का चालान व डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही
श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना/चौंकी प्रभारियों/निरीक्षक/उ0नि0 यातायात/प्रभारी इंटरसेप्टर को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले/ओवरलोड/ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग एवं मोबाईल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
आज दिनांक 13.02.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी इन्टरसेप्टर श्री सुमित पाण्डे द्वारा लोधिया बैरियर अल्मोड़ा पर चेकिंग की जा रही थी, दौराने चेकिंग वाहन संख्या- UK01-TA-7969 वैगनार चालक मनीष पवार निवासी राजपुरा अल्मोड़ा शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाया गया, जिसे मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया। चालक वाहन को हल्द्वानी से अल्मोड़ा लेकर आ रहा था।
इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले कुल 16 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गयी। जिसमें 01 चालान क्षमता से अधिक सवारी (01 सवारी अधिक) होने पर कोर्ट का चालान करते हुए डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
🌸अल्मोड़ा ट्रैफिंक पुलिस टीम-
1-यातायात उ0नि0 श्री सुमित पाण्डे, प्रभारी इंटरसेप्टर
2-कानि0 श्री ललित बिष्ट
3-कानि0 श्री देवेन्द्र कुंवर