Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में प्रभारी इन्टरसैप्टर ने यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर 40 चालकों के विरुद्ध ताबड़तोड कार्यवाही वाहन में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर 01 चालक के विरुद्ध कोर्ट के चालान की कार्यवाही
एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में प्रभारी इन्टरसैप्टर ने यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर 40 चालकों के विरुद्ध ताबड़तोड कार्यवाही वाहन में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर 01 चालक के विरुद्ध कोर्ट के चालान की कार्यवाही
बिना हेलमेट व बिना डीएल के 02 दोपहिया वाहन सीज तथा बिना हेलमेट वाहन चलाने पर 02 वाहन चालकों का किया डीएल निरस्तीकरण
श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना/चौंकी प्रभारियों/ निरीक्षक/ उ0नि0 यातायात/प्रभारी इंटरसेप्टर को सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं बिना हेलमेट/ बिना डीएल/ ओवरलोड/ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग एवं वाहनों के शीशो में ब्लैक फिल्म का प्रयोग करते हुए वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
दिनांक 15/11/2024 को सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में इंटरसैप्टर प्रभारी श्री सुमित पाण्डे द्वारा मय हमराह कानि0 श्री सुनील कुमार, कानि0 श्री ललित बिष्ट ने रानीखेत क्षेत्र में मजखाली, कठपुड़िया व गोल्फ ग्राउण्ड के पास चेकिंग अभियान चलाया गया।
चैकिंग अभियान के दौरान ओवरलोडिंग, रैश ड्राईविंग, ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट, वाहनों के शीशों पर ब्लैक फिल्म का प्रयोग, बिना डीएल व यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले कुल 40 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गयी। जिसमें 01 वाहन चालक के विरुद्ध वाहन में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर कोर्ट का चालान किया गया व बिना हेलमेट व बिना डीएल के वाहन चलाने पर 02 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर वाहनों को सीज किया गया तथा बिना हेलमेट वाहन चलाने पर 02 वाहन चालको के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही कर कुल 12 वाहन चालकों के कोर्ट के चालान किये गये।
साथ ही वाहन चालकों को कड़ाई से यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी गयी।