Almora News:प्रशासन गाँव की ओर” अभियान के तहत न्याय पंचायत स्तर पर समस्याओं का समाधान कलौटा, कफ़ड़ा व बमस्यू़ं न्यायपंचायतों में आयोजित बहुउद्देशीय शिविरों से 2470 लाभार्थी लाभान्वित
“जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” की भावना के साथ जनपद में प्रशासन गाँव की ओर अभियान निरंतर जारी है। अभियान के अंतर्गत न्याय पंचायत स्तर पर बहुउद्देशीय शिविर आयोजित कर आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है तथा विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
इसी क्रम में विकासखंड धौलादेवी की न्याय पंचायत कलौटा, विकासखंड द्वाराहाट की न्याय पंचायत कफड़ा तथा ताड़ीखेत विकासखंड की न्याय पंचायत बमस्यू़ं के अंतर्गत बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई और प्राप्त शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
न्याय पंचायत में कलौटा आयोजित शिविर में 686 व्यक्तियों को विभिन्न सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। न्याय पंचायत कफड़ा में 515 लोगों को लाभान्वित किया गया । वहीं न्याय पंचायत में बमस्यू़ं आयोजित शिविर से 1269 लाभार्थियों समेत तीनों शिविरों में कुल 2470 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।
द्वाराहाट विकासखंड के कफड़ा न्याय पंचायत में लगे शिविर में पहुंचे उपाध्यक्ष पीएमजीएसवाई अनुश्रवण परिषद शिव सिंह बिष्ट ने प्रतिभाग किया साथ ही कलौटा न्याय पंचायत में उपाध्यक्ष पेयजल अनुश्रवण परिषद दिनेश आर्य ने प्रतिभाग किया। उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना तथा समाधान कराया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक लाभान्वित करना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि अधिकारी लोगों की समस्याओं का निवारण करें।
शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी तथा जनप्रतिनिधि समेत क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
जिला सूचना अधिकारी , अल्मोड़ा
