Almora News: कुमाऊं महोत्सव में स्टार नाइट में उमड़ी भारी भीड़,माया उपाध्याय के गीतों ने बांधा समा

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा के जीआईसी खेल मैदान में आयोजित दस दिवसीय कुमाऊं महोत्सव में देर रात तक कलाकार विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे है। कलाकारों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति का दर्शक देर रात तक जमकर लुत्फ ले रहे है।वहीं महोत्सव के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभागी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर रहे है।

🔹लोगों ने जमकर लगाए ठुमके 

कल देर रात भी उत्तराखंड की लोक गायक माया उपाध्याय ने अपने गानों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। माया के क्रीम पोडरा, स्वर्ग तारा, मोहना तू बैठे रछा मेरो दिले मा,ढाई हथे धमेली, चाह को होटल खोलोलु इत्ती टनकपुर आदि कुमाऊंनी गढ़वाली गीतों की शानदार प्रस्तुती पर लोगों ने जमकर ठुमके लगाए।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :बदरीनाथ हाईवे पर राज्य का पहला घुमावदार पुल का हो रहा निर्माण,मई 2024 तक पुल से वाहनों के संचालन का लक्ष्य

🔹कुमाऊंनी फैशन शो का हुआ आयोजन 

इसके अलावा महोत्सव में वरिष्ठ रंगकर्मी नवीन बिष्ट ने अपनी गायिकी चाचरी, छपीली से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। गुरुवार को गायन प्रतियोगिता का फाइनल और कुमाऊंनी फैशन शो का आयोजन किया गया। कुमाऊंनी फैशन शो में युवाओं ने कुमाऊंनी परिधान में सज धज स्टेज पर रेम्प वॉक किया। महोत्सव में आज नृत्य प्रतियोगिता फाइनल और स्टार नाइट में ममता भारद्वाज अपनी प्रस्तुति देगी।