Almora News :मेडिकल कॉलेज में अल्ट्रासाउंड ठप,दूरस्थ स्थानों से आए मरीजों को बढी परेशानी
अल्मोड़ा। राजकीय मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अल्मोड़ा में तैनात रेडियोलॉजिस्ट को जिला अस्पताल में वापस बुलाने से मंगलवार को भी मेडिकल कॉलेज में अल्ट्रासाउंड ठप रहे। इससे मरीजों को बैरंग लौटना पड़ा।
मेडिकल कॉलेज में रेडियोलाॅजिस्ट का पद रिक्त है। मरीजों की सुविधा के लिए जिला अस्पताल के तीन रेडियोलॉजिस्ट में से एक रेडियोलॉजिस्ट को व्यवस्था के तहत मेडिकल कॉलेज, एक को रानीखेत नागरिक अस्पताल में तैनात किया गया है जबकि एक वहीं जिला अस्पताल में ही सेवाएं दे रहे हैं। जिला अस्पताल में तैनात रेडियोलॉजिस्ट के अवकाश पर जाने से मेडिकल कॉलेज के रेडियोलॉजिस्ट को जिला अस्पताल वापस में बुला लिया गया है। इस कारण मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को भी अल्ट्रासाउंड ठप रहे। जिससे उपचार को आए 60 मरीजों को बैरंग लौटना पड़ा। दूरस्थ स्थानों से आए मरीजों को परेशानी से जूझना पड़ा। कई मरीजों ने निजी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराया।
मेडिकल कॉलेज में व्यवस्था में तैनात रेडियोलॉजिस्ट को जिला अस्पताल में बुलाया गया है। जिस कारण अल्ट्रासाउंड नहीं हुए।
– प्रो. सीपी भैसोड़ा, प्राचार्य, राजकीय मेडिकल कॉलेज, अल्मोड़ा।