Almora News :दुःखद दुर्घटना:यहां 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौत एक गंभीर रूप सेघायल

0
ख़बर शेयर करें -

दुःखद दुर्घटना 

कल रात्रि 11 बजे के आसपास  एक टोयोटा इटीयोस कार DL4 CNE 9465 जिसमें 3 लोग सवार थे,जो काफलीगैर बागेश्वर रोड की तरफ से जमराड़ी बैंड कि तरफ आ रहे थी.नौगांव पीपली के पास अज्ञात कारणों से लगभग 500 मीटर खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।  धौलछीना पुलिस टीम और SDRF ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत करते हुए रेस्क्यू अभियान चलाया 1 गंभीर घायल व 2 मृतको के शवों को गहरी खाई से निकाला। गंभीर घायल अस्पताल भेजा गया जिसे अल्मोड़ा रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:पांच साल से बंद कैलाश मानसरोवर यात्रा को मिली हरी झंड़ी,अधिकारियों के साथ बैठक में विदेश मंत्रालय ने इस पर लगाई मुहर

🌸घायल-

पुष्कर सिंह भंडारी उम्र-45 वर्ष पुत्र गिरधर सिंह निवासी नौगांव धौलछीना अल्मोड़ा

मृतक-

1-मनोज सिंह बिष्ट उम्र 30 वर्ष पुत्र जगमोहन सिंह निवासी नौगांव धौलछीना अल्मोड़ा 

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें शनिवार 19 अप्रैल 2025

2-अजय शर्मा पुत्र रविंद्र शर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी सकूरपुर सरस्वती विहार नॉर्थ वेस्ट दिल्ली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *