Almora News :अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे पर बोल्डर गिरने से दो घंटे तक आवाजाही रही बाधित
बारिश थमने के बाद भी लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे पर बोल्डर गिरने से दो घंटे तक आवाजाही बाधित रही। यात्रियों ने स्वयं बोल्डर हटाकर रास्ता खोला।
वहीं, जिले में दो स्टेट हाईवे सहित कुम 26 ग्रामीण सड़कों पर भी आवाजाही सुचारू नहीं हो पाई। जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह दन्या से करीब 15 किमी दूर कांडानौला के पास चट्टान दरक गई। बड़े-बड़े बोल्डर बीच सड़क पर आ गिरे। इससे कोई घटना तो नहीं घटी, लेकिन आवाजाही बाधित हो गई। देखते ही देखते हाईवे के दोनों और रोडवेज बसों, टैक्सी व निजी वाहनों का जमावड़ा लग गया। वाहनों पर बैठे सैकड़ों यात्री बंद सड़कों के खुलने का इंतजार करते रहे। लेकिन प्रशासन की ओर से न जेसीबी पहुंची और न ही कोई अन्य मदद। इससे परेशान होकर लोगों ने स्वयं ही बोल्डरों को हटाने का काम शुरू कर दिया। यात्रियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सड़क से मलबा हटाया। तब जाकर आवाजाही सुचारू हो पाई। वहीं, मोहान के पास वैली ब्रिज के क्षतिग्रस्त होने से स्टेट हाईवे बंद है। साथ ही सिमलखेत-भनोली-काफलीखान हाईवे में भी आवाजाही बाधित रही। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली 24 सड़कों पर भी आवाजाही बाधित रही।