Almora News:अपने साथ-साथ 6 और बारातियों की जान जोखिम में डालने वाले नशेड़ी चालक को ट्रैफिक पुलिस ने किया गिरफ्तार

श्री देवेन्द्र पींचा,एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों व यातायात निरीक्षक,इंटरसेप्टर प्रभारी को ड्रिक एंड ड्राइव अभियान चलाकर लापरवाह चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
जिस क्रम में आज दिनांक 02.05.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक यातायात श्री दरबान सिंह मेहता,इंटरसेप्टर प्रभारी श्री सुमित पाण्डे द्वारा मय पुलिस टीम कानि0 श्री ललित बिष्ट,कानि0 श्री हेमन्त धपोला के टैक्सी स्टैण्ड तिराहे के पास चेकिंग की जा रही थी,इस दौरान एक वाहन स्कॉर्पियों UK 02TA 4414 का चालक मनीष निवासी कौसानी नशे में बिना डीएल वाहन चलाता हुआ पाया गया,जिसकों मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।
वाहन में चालक सहित कुल 07 बाराती सवार थे,बारात कौसानी से अल्मोड़ा आयी थी।
इसके अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस द्वारा 19 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई।