Almora News:विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटन & एवं आयुष विभाग द्वारा योग नीति 2025 तहत पर्यटन वैलनेस प्रमोशन कार्यक्रम

आज दिनांक 27 सितंबर 2025 वर्ल्ड टूरिज्म डे पर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं अल्मोड़ा डॉक्टर मोहम्मद शाहिद, ने पर्यटन विभाग के सौजन्य से योग नीति 2025 का कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर अल्मोड़ा के महापौर श्री अजय वर्मा जी, पर्यटन विभाग से अपर निदेशक खत्री जी, आयुर्वेद विभाग से जिला कार्यक्रम प्रबंधक आयुष मिशन श्री सत्येंद्र मणि जी, महेश चंद्र आर्य जी, अल्मोड़ा होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अजय वर्मा जी एवं कसर देवी से श्री मोहन रयाल जी, होमस्टे, होटल, रिजॉर्ट्स मालिक, पुरातत्व विभाग से श्री चौहान जी, तिवारी जी, जिला अल्मोड़ा जन सूचना अधिकारी उपस्थिति में डॉ मोहम्मद शाहिद जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी अल्मोड़ा द्वारा उत्तराखंड में योग नीति 2025 पर विस्तृत जानकारी दी। होटल, होमस्टे, रिजल्ट्स को वेबसाइट से पंजीकृत करने को एवं वैलनेस जोड़ने के लिए अपील की और योग नीति के संबंध में प्रोत्साहन स्कीम, स्टार्टअप,अनुसंधान, केंद्र खोलने के विषय पर जागरूक एवं प्रेरित किया प्रोग्राम में लगभग 45 प्रतिभागी लाभान्वित हुए।