Almora News :श्रावण मास के पवित्र माह में आज हवालबाग समीप शिव मन्दिर देवस्थल में शिव महापुराण कथा का आयोजन हुआ प्रारम्भ

0
ख़बर शेयर करें -

देवस्थल/हवालबाग/अल्मोड़ा- श्रावण मास के पवित्र माह में आज हवालबाग के समीप शिव मन्दिर देवस्थल (महतगाॅव), अल्मोड़ा में शिव महापुराण कथा का आयोजन प्रारम्भ हो गया। इससे पूर्व आज स्थानीय लोगों के द्वारा एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन शिव मन्दिर देवस्थल से देवी मन्दिर महतगाॅव तक किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं व अन्य स्थानीय लोगों ने प्रतिभाग किया।

इस कार्यक्रम के आयोजक मंहत बृहस्पति गिरि महाराज ने श्रद्वालुओं से अपील की है कि वे इस शिव महापुराण जो 24 जुलाई, 2024 से प्रारम्भ होगा तथा 03 अगस्त, 2024 को पूर्णाहुति के साथ शिव महापुराण कथा का समापन होगा उसमें पधारने का कष्ट करेंगे। उन्होंने बताया कि शिव महापुराण के कथा का व्यास्त्व खजान पंत द्वारा किया जायेगा। प्रत्येक दिन प्रातः 08ः00 बजे से गणेश पूजा व मूलपाठ का वाचन होगा तथा प्रत्येक दिन अपरान्ह् 02ः00 बजे से कथा वाचन होगा सांय 05ः00 बजे आरती होगी। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :यहा मत्स्य विभाग में कार्यरत वरिष्ठ सहायक ने फर्जी हस्ताक्षर कर विभागीय खाते से निकाले इतने लाख रुपये

मंहत बृहस्पति गिरि महाराज ने बताया कि इस वर्ष इस समारोह की रजत जयंन्ती मनायी जा रही है इस समारोह में भारी संख्या में लोगों के पहुॅचने की सम्भावना है। उन्होंने इस धार्मिक अनुष्ठान में पहुॅचकर श्रद्धालुओं से पुण्य का लाभ उठाने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें रविवार 1 सितंबर 2024

मंहत बृहस्पति गिरि

शिव मन्दिर देवस्थल  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *