Almora News:आज रैमजे इंटर कॉलेज में आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य मे वृहद चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन

0
ख़बर शेयर करें -

आज दिनांक 22/09/25 को 10 वें आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य मे वृहद चिकित्सा शिविर का आयोजन जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ मोहम्मद शाहिद जी के मार्गदर्शन एवं महापौर अल्मोड़ा श्री अजय वर्मा की  गरिमामयी उपस्थिति में रैमजे इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया।रैमजे इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में आयुष विभाग के  छै विकास खंडो से 18 विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा जिला स्तरीय निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर में आयुर्वेद की विभिन्न विधाओं से रोगियों का उपचार किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अल्मोड़ा जनपद के महापौर श्री अजय वर्मा जी , पार्षद लाला बाजार श्री कुलदीप सिंह,जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ.बीना बरगली व डॉ. मो. शाहिद द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम से पूर्व इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकारों से जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. मोहम्मद शाहिद ने वार्ता करते हुए अल्मोड़ा जिले में आयुर्वेद विभाग द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से बताया एवं भविष्य में आयुर्वेदिक चिकित्सा में  अल्मोड़ा जिले को अग्रणी  रखने हेतु आवश्यक कदम उठाने के लिये विभाग की योजना  के बारे में  जानकारी दी। उन्होंने इस हेतु पत्रकार बंधुओ का धन्यवाद ज्ञापित किया।   

शिविर में ALVL फाउन्डेशन द्वारा पैथोलॉजी जांच की गई। शिविर में  ईसीजी जांच, नाड़ी तरंगिणी द्वारा कंप्यूटराइजड नाड़ी परीक्षण,प्रकृति परीक्षण, मर्म चिकित्सा, अग्निकर्म,न्यूरो थेरेपी,लीच थेरेपी,स्त्री रोग,आदि अनेक विधाओं से रोगियों का उपचार गया। शिविर में उपस्थित  महापौर श्रीमान अजय वर्मा जी ने आयुष विभाग की प्रशंसा करते हुए विभाग द्वारा  आयुर्वेद को प्रथम चिकित्सा के रूप में प्रतिस्थापित करने हेतु उठाए जा रहे कदमों की प्रशंसा की। मध्याह्न तक 250 से अधिक रोगियों का पंजीकरण हो चुका था। डॉ मोहम्मद शाहिद ने समस्त चिकित्सा आधिकारियों, फार्मेसी अधिकारियों एवं शिविर में पूरी तन्मयता से लगे हुए सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के साथ विद्यालय प्रशासन की   चिकित्सा शिविर  के सफल संचालन हेतु बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *