Almora News:अल्मोड़ा में फिर मिले डेंगू के तीन मरीज,वाराणसी से आए पर्यटक में संक्रमण, वापस लौटा
जिले में डेंगू के तीन नए मरीज मिले हैं। इनमें एक पर्यटक भी शामिल है। अब जिले में डेंगू मरीजों की संख्या नौ पहुंच गई है। इससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चुनौती बढ़ गई है।
🔹पर्यटक वापस लौटा
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को वाराणसी से अल्मोड़ा पहुंचे पर्यटक सहित दो अन्य स्थानीय लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ गया। तेज बुखार होने पर तीनों जिला अस्पताल पहुंचे। लक्षण दिखने पर चिकित्सकों ने उनकी डेंगू की जांच की। इसमें तीनों पॉजीटिव निकले। चिकित्सकों के मुताबिक स्थानीय दो लोगों को होम आइसोलेट किया गया है जबकि पर्यटक यहां से लौट गया है।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. कमलेश जोशी ने बताया कि डेंगू रोगी स्थानीय महिला गुजरात और एक युवक रुद्रपुर से यहां आया था। इससे पहले भी छह लोग डेंगू से ग्रसित मिल चुके हैं। डेंगू मरीज बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग के साथ ही आम लोग भी चिंतित हैं।
🔹नर्सेज ने रिक्त पदों पर की विज्ञप्ति जारी करने की मांग
एलिंग वेलफेयर नर्सेज फाउंडेशन ने मेडिकल कॉलेज में रिक्त 1400 नर्सिंग पदों पर वर्षवार भरने की मांग पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन भेजा। फाउंडेशन के अध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि नर्सिंग पदों को वर्षवार भरने के लिए विज्ञप्ति जारी नहीं की गई है। ऐसे में बेरोजगार नर्सेज अपने भविष्य के संबंध में चिंतित हैं। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर विज्ञप्ति जारी करने की मांग की।