Almora News:दुपहिया में तीन सवारी बैठाना पड़ा भारी, ट्रैफिक पुलिस ने की चालानी कार्यवाही, बाईक सीज

जनपद के समस्त थाना,चौकी प्रभारियों,निरीक्षक,उप निरीक्षक यातायात व इंटर सेप्टर प्रभारी को जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु लगातार चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्ल्घंन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
🔹पुलिस की कार्रवाही
दिनांक 23 नवंबर को यातायात निरीक्षक गणेश सिंह हरड़िया के नेतृत्व में इंटरसेप्टर प्रभारी अयूब अली मय हमराह हेड कानि0 सुनील कुमार कानि0 ललित बिष्ट द्वारा चेकिंग के दौरान रघुनाथ सिटी माँल के पास बाईक संख्या- UK04K- 0760 का चालक मुकेश सिंह बिना कागजात, बिना लाईसेंस के बाईक में तीन सवारी बैठाकर यातायात नियमों का उल्लघंन करते हुए पाये जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए बाईक को सीज* किया गया। चेकिंग अभियान जारी है।