Almora News:जिओ फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज को अगवा करने में शामिल रहे तीन और बदमाशों को किया गिरफ्तार

0
ख़बर शेयर करें -

जिओ फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज को अगवा करने में शामिल रहे दो बदमाशों को रविवार की सुबह मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। इन दोनों के पैर में गोली लगी है, जबकि एक को कांबिंग के दौरान दबोचा गया।

पुलिस ने घायल बदमाशों को बागला अस्पताल में भर्ती कराया। इस अपहरण कांड में शामिल सात बदमाश अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं। चार बदमाशों को शनिवार को मुरादाबाद में हुईं दो मुठभेड़ों में गिरफ्तार किया गया था। अल्मोड़ा निवासी दो अन्य बदमाशों की तलाश में मुरादाबाद पुलिस उत्तराखंड के अल्मोड़ा और नैनीताल में दबिश दे रही है। 

हाथरस के पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि रविवार सुबह सात बजे थाना हाथरस गेट के रुहेरी किंदौली नहर कट के पास तहसील सदर की तरफ से एक बाइक पर सवार होकर आ रहे तीन लोगों को रुकने का इशारा किया गया। इन लोगों ने रुकने के बजाय बाइक की रफ्तार बढ़ा दी और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। 

पुलिस की जवाबी फायरिंग में बुलंदशहर के छतारी थाना क्षेत्र के सहार निवासी प्रशांत और थाना हाथरस गेटके हतीशा निवासी अंशुल उर्फ गोलू के पैर में गोली लग गई। दोनों घायलों को उपचार के लिए बागला जिला अस्पताल ले जाया गया। घायलों के पास से दो तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस और 4 जिंदा कारतूस तथा एक बाइक बरामद हुई। इस बाइक पर कोई नंबर नहीं है, चेसिस नंबर खुरच दिया गया है। 

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले दो दिन प्रदेशभर में बदला रहेगा मौसम का मिजाज, जनपदों बादल छाये रहने की संभावना

पूछताछ में पता चला कि घायल आरोपी प्रशांत के विरुद्ध पहले से ही चार मुकदमे पंजीकृत हैं। सघन तलाशी के दौरान इनका साथी उत्तराखंड के रुद्रपुर जिले के दिनेशपुर निवासी वीरेंद्र उर्फ प्रिंस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीनों अभियुक्त अभिनव भारद्वाज के अपहरण को अंजाम देने में शामिल थे। 

जिओ मैनेजर का एक जनवरी की रात करीब 9 बजे सिकंदराराऊ से अपहरण हुआ था। एसटीएफ, हाथरस और मुरादाबाद पुलिस की टीम ने शनिवार सुबह मुरादाबाद के सिविल लाइंस में मुठभेड़ के बाद अभिनव को सकुशल बचा लिया था। साथ ही तीन बदमाशों उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के धारानौला मालगांव निवासी करण बिष्ट, धारानौला करेली निवासी सुजल कुमार और राजपुरा निवासी विशाल को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था। मुठभेड़ के दौरान विशाल को गोली लगी थी। मौके से भागे बदमाश बुलंदशहर जिले के गोलू ठाकुर उर्फ यश को पुलिस ने 12 घंटे बाद पाकबड़ा हर्बल पार्क के नजदीक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था। 

🌸मांगी थी 20 लाख की फिरौती

मैनेजर के अपहरण के बाद बदमाश उन्हें अल्मोड़ा लेकर चले गए थे। बदमाशों ने मैनेजर के परिजनों से 20 लाख फिरौती की रकम मांगी थी। सौदेबाजी के दौरान अपहर्ताओं ने तीन लाख पर डील फाइनल की थी। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज होने पर एसटीएफ सक्रिय हो गई। एसटीएफ बदमाशों का पीछा करने लगी। हाथरस से फिरौती लेकर कार और स्कूटी से लौट रहे अपहर्ताओं की शनिवार की सुबह मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई थी। इसके बाद मैनेजर को छुड़ा लिया गया था। 

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बुधवार 7 मई 2025

🌸जिओ मैनेजर पूछताछ में सामने आए थे पांच और नाम, तीन दबोचे गए

शनिवार को बदमाशों के चंगुल से मुक्त कराए गए हाथरस के नवल नगर निवासी जिओ फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज ने पांच और बदमाशों के नाम लिए थे। उन्होंने कहा था कि अपहरण के दौरान उन्होंने बदमाशों के मुंह से प्रशांत, गौरव, विक्की, अंशुल उर्फ गोलू और वीरेंद्र के नाम सुने थे। इस मामले में एसटीएफ के इंस्पेक्टर सचिन कुमार ने सिविल लाइन थाने में सभी के खिलाफ केस दर्ज कराया। थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने केस की विवेचना उप निरीक्षक विनीत कुमार को दी। हाथरस पुलिस ने रविवार को तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब दो फरार बदमाश विक्की और गौरव की तलाश में जुटी है। इसके लिए नैनीताल और अल्मोड़ा में टीमें भेजी गई हैं। दोनों फरार बदमाश अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं। 

🌸अपहर्ताओं की कार से मिलीं शराब की बोतलें 

सिविल लाइंस पुलिस ने मुठभेड़ के बाद अपहरणकर्ताओं की कार की तलाशी ली तो कार से शराब की दो बोतलें मिलीं। इसके अलावा ड्राइवर की सीट के पास फायर की गई गोली का खोखा, सिगरेट, कपड़े व अन्य सामान बरामद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *