Almora News :नाराज होकर घर से निकले तीन नाबालिग बालको को धौलछीना पुलिस ने जंगलो में सर्च अभियान चलाकर किया सकुशल बरामद

0
ख़बर शेयर करें -

मम्मी-पापा हमें मत ढूंढना लिखा नोट छोड़कर निकले थे घर से

आज दिनांक 26/08/2024 की प्रातः डायल 112 के माध्यम से थाना धौलछीना को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के तीन नाबालिग बालक जिनकी उम्र क्रमशः 12 वर्ष 14 वर्ष,15 वर्ष है, जो घर से नाराज होकर कही चले गये है,काफी खोजबीन के बाद भी नही मिल पा रहे है। 

 सूचना पर थानाध्यक्ष धौलछीना श्री विजय सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तीनों गुमशुदा नाबालिग बालकों की तलाश शुरु कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर नशा तस्करों पर हो रही है लगातार कार्यवाही अल्मोड़ा पुलिस के कोतवाली रानीखेत टीम ने स्कॉर्पियो में अवैध शराब तस्करी करने वाले तस्कर को किया गिरफ्तार

पुलिस टीम ने नाबालिग बालकों की खोजबीन हेतु आस-पास के लोगों से जानकारी जुटाकर व थाना क्षेत्र के जंगलों में सर्च अभियान चलाया गया,कड़ी मशक्कत और अथक प्रयास से तीनों नाबालिग बालकों को रेतीधार जंगल से सकुशल बरामद कर लिया। 

तीनों नाबालिग एक ही गांव के निवासी है और परिजनों की किसी बात से नाराज होकर घर छोड़ने से पूर्व एक नोट लिखकर गये थे कि मम्मी –पापा हमें मत ढूंढना,हम नौकरी की तलाश में जा रहे है। 

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बुधवार 18 सितंबर 2024

बच्चों के गुमशुदा होने से उनके माता-पिता काफी परेशान हो गये थे,बच्चों को सकुशल वापस पाकर परिजनों की जान में जान आयी।

तीनों नाबालिगों व उनके परिजनों की थाने पर काउंसिलिंग कर भली-भाँति समझाया गया,तत्पश्चात बालकों को परिजनों के सुपुर्द किया गय़ा।

परिजनों ने पुलिस की त्वरित कार्यवाही की सराहना कर आभार व्यक्त किया ।

💠थाना धौलछीना पुलिस टीम-

1. हे0 कानि0 श्री सुरेन्द्र सिंह नेगी 

2. हे0 कानि0 श्री कुन्दन लाल

3. कानि0 श्री धनी राम

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *