Almora News :अल्मोड़ा नगर के कई स्थानों पर इन दिनों रामलीला की तैयारी जोरों पर
नगर के कई स्थानों पर इन दिनों पात्र अभिनय के गुर सिख रहे हैं। नगर के हुक्का क्लब, नंदादेवी, राजपुरा, खत्याड़ी, धारानौला, सरकार की आली, एनटीडी, कर्नाटखोला आदि स्थानों पर हारमोनियम और तलबा वादक पात्रों को छंदो, चौपाई और अभिनय की तालीम दे रहे हैं।
अल्मोड़ा की रामलीला पूरे देश में प्रसिद्व है। इस रामलीला में पारसी थियेटर की झलक दिखाई देती है। इस रामलीला मंचन की खास बात ये है कि इसमें नाट्य के गायन शैली का समावेश होता है और शास्त्रीय रागों पर आधारित गीत गाए जाते हैं। आगामी तीन अक्टूबर को पहली नवरात्रि से होने वाली रामलीला मंचन के लिए मंच के पीछे कार्य करने वाले स्थानीय कलाकार अस्त्र शस्त्र निमार्ण में लगे हैं। वहीं रामलीला कमेटियां मंच निर्माण के लिए आवश्यक सामग्री जुटाने में व्यस्त हैं। जबकि पात्र अभिनय के गुर सीख रहे है।