Almora News:अल्मोड़ा में बंदरों के आतंक से मिलेगी निजात, माल रोड हाईटेक शौचालय का संचालन शुरू: नगर निगम मेयर ने पार्षदों के शिष्टमंडल को दिया आश्वासन
अल्मोड़ा 1दिसंबर भारतीय जनता पार्टी नगर निगम पार्षदों के शिष्ट मंडल ने आज नगर निगम से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर निगम मेयर अजय वर्मा से मुलाकात की तथा वर्तमान में चल रही कई समस्याओं से उन्हें अवगत कराया मेरा अजय वर्मा ने बताया कि पूर्व में पार्षद गणों द्वारा बंदरों की समस्या से निपटने के लिए समाधान की बात कही थी जिसके अंतर्गत ई टेंडरिंग करवाई गई थी लेकिन किसी भी व्यक्ति द्वारा ई-टेंडरिंग में भाग नहीं लिया गया और अब नगर निगम टेंडर कोटेशन के माध्यम से बंदर पकड़ने की विज्ञप्ति जारी कर रहा है तथा शीघ्र ही बंदर पकड़ने का कार्य नगर निगम द्वारा प्रारंभ कर दिया जाएगा मेयर अजय वर्मा ने बताया कि वह नगर निगम की स्थाई नगर आयुक्त की नियुक्ति के लिए लगातार प्रयासरत है इसके लिए उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री जी को भी अवगत करवा दिया है तथा मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही अल्मोड़ा नगर निगम में नगर आयुक्त की नियुक्ति कर दी जाएगी और माल रोड में नगर निगम द्वारा बनाया गया हाईटेक शौचालय का संचालन भी उन्होंने कहा कि समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण कर उसका संचालन भी 1 दिसंबर से प्रारंभ कर दिया गया है तथा उन्होंने बताया कि नगर हित में कई परियोजनाओं को पारित कराने हेतु शासन स्तर पर भेजा गया है शीघ्र ही यह योजनाएं भी धरातल पर उतरेंगी इस अवसर पर पार्षद अमित साह मोनू अर्जुन बिष्ट श्याम पांडे श्रीमती आशा बिष्ट मीरा मिश्रा पूनम त्रिपाठी नेहा टम्टा पूनम वर्मा वंदना वर्मा ज्योति साह विजय भट्ट इंदर मोहन भंडारी अभिषेक जोशी राहुल जोशी संजय जोशी देवेश बिष्ट एकता वर्मा पूर्व सभासद कैलाश गुरुरानी पूर्व सभासद मनोज जोशी आदि उपस्थित थे।
