Almora News:गांव में सड़क नहीं बनी तो ग्रामीणों ने पानी भरे रास्तों पर कर दी धान की रोपाई,सीएम की घोषणा के बाद भी नहीं हुआ सुधार

ख़बर शेयर करें -

बरसात का मौसम आते ही कई मार्ग ऐसे हैं जिनकी हालत खस्ता हो जाती है। बारिश से सड़कों पर कीचड़ और गड्ढों की वजह से इस पर चलना मुश्किल हो जाता है।हर साल की तरह ही इस साल भी मोटर मार्ग की हालत खराब है और अब चौखुटिया के ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

🔹सड़क पर धान के पौधे रोपकर प्रतीकात्मक विरोध किया 

विकास खंड अंतर्गत ढौन-रीठाचौरा मोटर मार्ग की हालत खस्ता हो गई है। बरसात के सीजन में तो कीचड़ व जगह-जगह गड्ढों के चलते सड़क पर वाहन दूर पैदल चलना भी दूभर हो गया है। सड़क का कोई सुध लेने वाला नहीं है। ध्यान न देने से लोगों का आक्रोश सड़क पर उतर आया। उन्होंने गांव के पंचायत घर के पास सड़क पर धान के पौधे रोपकर प्रतीकात्मक विरोध दर्ज किया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :प्रदेश में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों में कूड़ेदान होना अनिवार्य,नियम पालन न करने पर होगा चालान

🔹सड़क को बने हो गए हैं 11 साल

ग्रामीणों ने कहा कि विभाग को आईना दिखाने के लिए उन्हें ऐसा करना पड़ा। ढ़ौन-रीठाचौरा सड़क को बने 11 वर्ष बीत गए हैं, लेकिन अब भी सड़क पर सोलिंग व डामरीकरण नहीं हो सका है। ढ़ौन के पास तीन साल पूर्व दैवीय आपदा से पूरी तरह क्षतिग्रस्त सड़क जस की तस हालत में है। ऐसे में आगे आवाजाही बंद पड़ी है।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें शनिवार 27 जुलाई 2024

🔹सीएम की घोषणा के बाद भी नहीं हुआ सुधार

ग्रामीणों का कहना है कि सीएम की घोषणा के बाद भी सड़क सुधारीकरण नहीं हुआ है। उन्होंने जल्द उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। कार्यक्रम में प्रधान बीना देवी, कमला देवी, शांति देवी, लता देवी, जानकी, लीला, चंदन राम, भाष्कर, दिनेश सिंह, गोपाल सिंह व शशि प्रकाश आदि ने भागीदारी की।