Almora News :नगर की ऑफिसर कॉलोनी को जोड़ने वाला मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त
अल्मोड़ा। नगर की ऑफिसर कॉलोनी को जोड़ने वाला मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है। रविवार सुबह से हो रही बारिश से मार्ग की दीवार ढह गई। इससे कभी भी मार्ग के गिरने का भय बना हुआ है। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों लोग आवाजाही करते हैं।
मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से बड़ी घटना की आशंका बनी हुई है। उन्होंने प्रशासन से मार्ग को जल्द ठीक करने की मांग की है।