Almora News :जिले के लोगों को मानसखंड विज्ञान केंद्र की मिली सौगात,सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस केंद्र का किया वर्चुअली लोकार्पण

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। जिले के लोगों को मानसखंड विज्ञान केंद्र की सौगात मिली है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस केंद्र का वर्चुअली लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम ने 89 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्यालीधार में बने मानसखंड विज्ञान केंद्र के साथ ही 80 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और 8.9969 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में मौजूद विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि मानस खंड विज्ञान केंद्र के माध्यम से विज्ञान में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति नई चेतना विकसित होगी। उन्होंने कहा कि पूरे कुमाऊं क्षेत्र के लिए यह केंद्र लाभकारी सिद्ध होगा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :स्टेडियम के शिलापट्ट से हेमवती नन्दन बहुगुणा का नाम हटाना दुर्भाग्यपूर्ण-वैभव पाण्डेय

उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक दुर्गेश पंत ने कहा कि यह केंद्र कुमाऊं में विज्ञान के क्षेत्र में क्रांति लाएगा। केंद्र युवाओं को नवीन और रचनात्मक गतिविधियों में सम्मिलित होने के लिए एक मंच प्रदान करेगा। केंद्र में वैज्ञानिक उपकरणों से युक्त एक प्रयोगशाला स्थापित की गई है। छात्रों, शिक्षकों और संस्थाओं को मामूली भुगतान पर प्रयोगशाला उपलब्ध होगी। वहां पर डीएम विनीत तोमर, विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. लक्ष्मीकांत, जीबी पंत हिमालय पर्यावरण संस्थान के निदेशक डॉ. सुनील नौटियाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, डॉ. आर महरोत्रा, विज्ञान केंद्र के डॉ. नवीन जोशी आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *