Almora News :महिला अस्पताल और बेस अस्पताल में अल्ट्रासाउंड हुए ठप,मरीजो को करना पड रहा है दिक्कतो का सामना

अल्मोड़ा। महिला अस्पताल और बेस अस्पताल में अल्ट्रासाउंड ठप हो गए हैं। इससे पूरे नगर का बोझ सिर्फ जिला अस्पताल पर ही आ गया है। जिला अस्पताल में ही अल्ट्रासाउंड जांच होने से दिक्कतें काफी बढ़ गई हैं।
मरीजों को जांच के लिए काफी देर तक इंतजार करना पड़ रहा है। कई मरीजों को तो बाद की तारीख तक देनी पड़ रही है.