Almora News:चमोली दुर्घटना विभाग की लापरवाही,आक्रोशित कांग्रेसकर्ताओ ने 16 निर्दोष लोगों की मौत पर फूंका सरकार का पुतला

ख़बर शेयर करें -

चमोली में ऊर्जा विभाग की बडी़ लापरवाही से 16 निर्दोष व्यक्तियों की मौत पर चौघानपाटा स्थित लालता प्रसाद पार्क में कांग्रेसजनों ने सर्वप्रथम शोकसभा आयोजित कर हादसे में मारे गये निर्दोष व्यक्तियों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

🔹चमोली घटना के मृतकों के लिए शोक सभा कर दी श्रद्धांजलि

जिसमें शोकसभा के बाद जिला कांग्रेस कमेटी अल्मोड़ा ने गत दिवस चमोली जनपद में ऊर्जा विभाग की घोर लापरवाही से 17 निर्दोष व्यक्तियों की करन्ट फैलने से अकारण जान गँवाने से क्षुब्ध होकर चौघानपाटा में पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित करके जोरदार नारेबाजी के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला फूँककर तीव्र आक्रोश व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री से घटना की स्वयं जिम्मेदारी लेते हुए नॆतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की बड़ी मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही जनपद पुलिस द्वारा शराब के नशे में वाहन चलाने पर 03 वाहन चालकों को किया गिरफ्तार व वाहन सीज

🔹मृतकों के परिजनों को नौकरी देने की मांग

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज गुडडू ने कहा कि ऊर्जा विभाग की घोर लापरवाही से 17 निर्दोष लोगों की अकारण मौत जघन्य अपराध हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घटना की स्वयं की जिम्मेदारी लेने के बजाय मारे गये लोगों को मुआवजा राशि देने की घोषणा करके बड़ी घटना पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं। जिसे प्रदेश की जनता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री से तुरन्त इस्तीफे की माँग करके घटना की शीघ्र जाँच करके दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की माँग की। साथ ही कहा कि इस प्रकरण की जाँच CBI से करवानी चाहिए। सरकार से निर्दोष मारे लोगों को 25-25 लाख की मुआवजा राशि ऒर उनके परिजनों को सरकारी नौकरी देने की पुरजोर माँग की।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:पहाड़ों में घने कोहरे के साथ बड़ी ठिठुरन, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

🔹यह लोग रहें उपस्थित

कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी, महिला जिलाध्यक्ष राधा बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष मनोज सनवाल, विनोद वैष्णव, शहजाद कश्मीरी, प्रदेश महिला सचिव लता तिवारी, महिला नगराध्यक्ष दीपा साह, अनुसूचित विभाग जिलाध्यक्ष किशन लाल, नगर महामंत्री ( संगठन) एड. वैभव पाण्डेय, जिला महासचिव गीता महरा, तारा तिवारी, जया जोशी, सरस्वती रोढिया, तारा भण्डारी, पूर्व प्रमुख रमेश भाकुनी, निजाम कुरैशी, अम्बीराम, एन डी पाण्डेय, राहुल खोलिया, नवल बिष्ट, शहाबुद्दीन, सलीम अख्तर, शरद साह, परितोष जोशी, सभासद हेम तिवारी, ब्लाक अध्यक्ष विक्रम बिष्ट, वी के पाण्डेय, परितोष जोशी, मनोज बिष्ट, रोहित रौतेला , बाला रावत, नितिन रावत, अमित नेगी, पंकज गुरूरानी, हर्षित मेहता, अजय भाकुनी, नवल सिंह, रोहन कुमार, राजेन्द्र प्रसाद जोशी, हर्ष कनवाल, रितिक नयाल सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।