Almora News:गुमशुदा महिला को चार वर्षीय बिटिया सहित मात्र 5 घण्टे में रामनगर से सकुशल किया बरामद

ख़बर शेयर करें -

पुलिस ने चार साल के बच्चे को साथ लेकर घर गई महिला को शिकायत के पांच घंटे के भीतर बरामद किया। दोनों को परिजनों के सुपुर्द किया गया है।

🔹जाने मामला 

   मिली जानकारी के अनुसार सल्ट निवासी एक व्यक्ति ने थाना सल्ट में सूचना दी कि दिनांक 14 अगस्त को उसकी बहू अपनी चार वर्ष की बेटी को लेकर घर से बिना बताए कहीं चले गयी थी, जिसकी काफी ढूढ़खोज कर ली है लेकिन उनका कुछ पता नही चल पा रहा है। जिस पर थाना सल्ट में तत्काल गुमशुदगी दर्ज की गयी। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड में धामी सरकार महिलाओं को देने जा रही है बड़ी सौगात,अब घर बैठे होगी लाखों की कमाई

🔹थाना सल्ट पुलिस व साइबर सेल के टीम वर्क एवं एक्टिव पुलिसिंग का परिणाम

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा रामचन्द्र राजगुरु, द्वारा मामले की गंभीरता के दृष्टिगत थानाध्यक्ष सल्ट को गुमशुदा महिला को उसकी बेटी सहित शीघ्र बरामद करने के निर्देश दिये गये।

🔹सकुशल किया बरामद 

यह भी पढ़ें 👉  Breaking News:रुद्रप्रयाग-बदरीनाथ हाइवे पर हुआ बड़ा सड़क हादसा,अलकनंदा नदी में जा गिरी यात्रियों से भरी बस,बस गिरते ही यात्रियों में मची चीख पुकार

सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी- पतारसी से सर्विलांस सेल की सहायता से अथक प्रयासों के उपरांत गुमशुदा महिला को उसकी चार वर्षीय बेटी सहित ढिकुली रामनगर से सकुशल बरामद किया गया है। 

🔹पुलिस टीम

1.अपर उपनिरीक्षक मोहन चंद्रा,थाना सल्ट

2.कानि0 रवि प्रताप, थाना सल्ट

3.म0का0 डिंपल,थाना सल्ट

4. कानि0 बलवंत प्रसाद, साइबर सेल अल्मोड़ा