Almora News :यहां दुकान में घुसा विशाल वाइपर सांप, लोगों में मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र में आए दिन विषधर सांपों का मिलना एक आम बात हो चुकी है। वन विभाग ने गत दिवस यहां दो सांपों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया है। इन वाइपर सांपों (Viper Snakes) की लंबाई करीब 6 फुट नापी गई।

💠दुकान व घर में वाइपर सांप, हड़कंप

गत दिवस खत्याड़ी में सिमकनी के पास जीवन चंद्र तिवारी के आवास एवं बेस अस्पताल के पास एक वेल्डिंग की दुकान के भीतर वाइपर सांप घुस आया। जिसकी सूचना विभाग को दी गई। सूचना मिलने पर वन दरोग भुवन लाल टम्टा रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:दीपावली पर हुई आतिशबाजी ने अल्मोड़ा की हवा की खराब,134 पहुंचा एक्यूआई

वन दरोगा ने बताया कि खत्याड़ी में सिमकनी मैदान के पास एक आवासीय परिसर में घुस आए सांप का काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया। यह एक अलमारी के भीतर घुस गया था। वहीं, बेस अस्पताल के पास एक वेल्डिंग की दुकान में घुस आये सांप को भी सुरक्षित पकड़ लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा फलसीमा बैंड के पास हुआ दर्दनाक सड़क हादसा,अज्ञात वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर, हादसे में महिला की मौत, पति व अन्य घायल

💠करीब 06 फुट की थी लंबाई

दोनों सांपों को रेस्क्यू कर सफलतापूर्वक उनके प्राकृतिक आवास वन क्षेत्र में छेाड़ दिया गया। वन दरोगा भुवन लाल ने बताया कि रेस्क्यू किए गए सर्प करीब 5 से 6 फुट लंबे थे। यह दोनों वाइपर स्नेक थे।